इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 अगस्त को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्राफोर्ड के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक के पास टी2-0 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने का मौका होगा।
मलिक ने अभी तक 386 टी-20 मैच खेले है जिसकी 363 पारियों में कुल 9892 रन बनाए हैं। अगर मलिक पहले मैच में या सीरीज के अगले दो मुकाबलों में 108 रन बना लेते है तो वह वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल तथा ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के बाद टी-20 में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
इसके अलावा आज के मैच में 30 रन बनाते ही शोएब मलिक टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को पछाड़ के इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुँच जायेंगे।