VIDEO : दुनिया बदल गई लेकिन नहीं बदले तो शोएब मलिक, 40 की उम्र में भी दिखे वही पुराने तेवर
पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स का सामना पेशावर ज़ाल्मी से हो रहा है जहां पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इस दौरान शोएब मलिक ने एक
पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स का सामना पेशावर ज़ाल्मी से हो रहा है जहां पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इस दौरान शोएब मलिक ने एक बार फिर से वही पुराने तेवर दिखाते हुए अर्द्धशतक लगाया।
ये मलिक की ही पारी थी जिसने पेशावर को 173 के स्कोर तक पहुंचाया। मलिक ने 28 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान मलिक के स्ट्राइक रेट पर भी गौर करना होगा जो कि 185.71 का था।
Trending
मलिक ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद गेंद और फील्डिंग में भी कमाल किया और एक विकेट लेने के साथ साथ 2 शानदार कैच भी लपके। कराची के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि दुनिया बदल गई है लेकिन अपने शोएब मलिक नहीं बदले हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
40 साल की उम्र में भी वो वही काम कर रहे हैं जो वो 20 साल की उम्र में किया करते थे। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम में एक बार फिर से खेलते हुए दिखते हैं या नहीं।
.@realshoaibmalik (without durag) hits a belter! #HBLPSL7 l #LevelHai l #KKvPZ pic.twitter.com/htgFUL15F2
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 4, 2022