पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार अपनी तस्वीरें और नए-नए लुक शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक रैपर लुक में नज़र आ रहे हैं।
शोएब मलिक को इस अवतार में देखकर ना सिर्फ फैंस मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं बल्कि उनकी इस फोटो पर उनकी पत्नी सानिया मिर्जा और उनकी साली अनम मिर्जा ने भी मज़ेदार रिएक्शन दिए हैं। इन दोनों ने शोएब की इस तस्वीर पर कमेंट करके मजे लिए हैं।
शोएब ने अपनी इस तस्वीर के साथ एक खास कैप्शन देते हुए लिखा, ‘द जाल्मी रैपर (The Zalmi Rapper)।’ उनका ये कैप्शन उनकी पीएसल (पाकिस्तान सुपर लीग) टीम पेशावर जाल्मी के लिए भी है क्योंकि वो आगामी सीज़न में जाल्मी के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में हैशटैग के साथ भी अपनी टीम का नाम लिखा है।