2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व अभिनेत्री और वर्तमान में लेखिका शोभा डे ने अपने ट्विटर पर एक ऐसी बात लिखी है जिसे पढ़कर आपको यकिन नहीं होगा। आपको बता दें कि शोभा डे ने ओलपिंक के समय भी भारतीय एथलीट के बारे में आपत्तीजनक बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है? शोभा डे के इस ट्विट के बाद काफी हो हंगामा बरपा था ।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
अब एक बार फिर शोभा डे ने एक ट्विट कर फिर से सुर्खिया बटोर रही हैं। इस समय जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए ईनामों की बौछाड़ हो रही है तो वहीं शोभा डे ने ट्विट करते हुए लिखा है कि " हे भगवान, आपसे विनती है कि हमारी महिला क्रिकेटरों को पैसों के प्रति लालची बनने से बचा लिजिएगा क्योंकि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इसी विडंवना का शिकार हो गए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS