22 जनवरी। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट से बाहर हैं। साल 2017 में आखिरी दफा कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए कोई इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। भले ही कामरान अकमल पाकिस्तान के लिए इंटरनेशननल क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन घेरलू क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं।
अभी हाल ही में कामरान अकमल ने कायदे आजम ट्रॉफी टूर्नामेंट में कमाल का परफॉर्मेंस कर सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने थे। कामरान अकमल ने इस टूर्नामेंट में 906 रन 60.40 की औसत के साथ रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक जमाए थे। अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी पाकिस्तान बोर्ड कामरान अकमल को पाकिस्तान की सीनियर टीम में शामिल नहीं कर रहा है।
ऐसे में कामरान अकमल काफी नाराज हैं और पाकिस्तान बोर्ड की इस हरकत से बयानबाजी कर रहे हैं। कामरान अकमल ने कहा कि नाराज होकर पाकिस्तान बोर्ड के चयनकर्ताओं के कहा है कि " मैं एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हूं और पिछले पांच साल से लगातार प्रदर्शन कर रहा हूं। आप एक नया सिस्टम लेकर आए, जिसमें अच्छे स्तर, बेहतरीन प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सीधे चयन किया जाएगा, तो क्या मुझे चयन के लिए भारत या ऑस्ट्रेलिया चले जाना चाहिए और वहां जाकर प्रदर्शन करना चाहिए। '