2023 में एशिया कप की मेजबानी पर चल रही बीसीसीआई बनाम पीसीबी बहस रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने घोषणा की थी कि भारत अगले साल के एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। जय शाह के इस बयान के बाद पीसीबी की तरफ से भी बयान आया है कि वो अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बॉयकॉट कर सकते हैं।
ऐसे में इन दोनों देशों के बीच चल रही इस जुबानी जंग का दोनों देशों के खिलाड़ियों पर क्या असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी क्योंकि दोनों ही टीमें फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेल रही हैं। वहीं, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका फोकस रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है।
रोहित ने शनिवार को मेलबर्न में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा मानना है कि हमारा फोकस इस विश्व कप पर होगा क्योंकि ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम इस बारे में चिंतित नहीं हैं कि बाद में क्या होने वाला है। इसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है, बीसीसीआई उस पर निर्णय लेगा। हम सिर्फ इस विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं और कल के खेल पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।"