Shoulder injury further dents Wriddhiman Saha's recovery prospects (© BCCI)
कोलकाता, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो चुके भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की टीम में वापसी कंधे की नई चोट के कारण और टल गई है। साहा को यह चोट राष्ट्रीय क्रिकेट अकादामी (एनसीए) में लगी। साहा पहले ही अंगूठे की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे और एनसीए में अपनी उसी चोट से बाहर आ रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें यह नई चोट लगी।
साहा के करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें एनसीए में जिम करने के दौरान यह चोट लगी। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PHOTOS
अंगूठे की चोट के कारण साहा अफगास्तिान के खिलाफ खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उम्मीद थी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।