भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं। आज उनका मैच है और फैंस दुआ कर रहे है कि नीरज फाइनल भी अपने नाम करके भारत को इस ओलंपिक में पहला गोल्ड भी दिलाएं। इस बीच भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि अगर नीरज गोल्ड मेडल जीतते है तो वो सबसे अधिक लाइक और कमेंट करने वाले फैंस को 100089 पुरस्कार राशि देंगे। पंत की इस घोषणा पर भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) का बयान आया है। उन्होंने पंत की इस घोषणा को बचकाना बताया है।
गोस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पंत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, "मैं हैरानी में हूं ? ये सब क्या चल रहा है? ऋषभ, तुम्हें अपने पीआर से छुटकारा पाना होगा मेरे भाई।" ऐसे में साफ है कि गोस्वामी को ऋषभ पंत से ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी और वह भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज से नाखुश थे।
I am confused ? Yeh sab kya chal raha hai ? Rishabh , you need to get rid of your PR mere bhai .. https://t.co/RQ79P3n8si
— Shreevats goswami (@shreevats1) August 8, 2024
पंत ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, "अगर नीरज चोपड़ा कल स्वर्ण पदक जीतते हैं। मैं ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करने वाले भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये दूंगा और बाकी शीर्ष 10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें फ्लाइट टिकट मिलेंगे। चलो मेरे भाई के लिए भारत और दुनिया के बाहर से समर्थन प्राप्त करें।"