Shreyas Iyer Injury Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में लगी खतरनाक चोट के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट दी है। फील्डिंग के दौरान उन्हें इतनी गंभीर चोट आई कि सीधे अस्पताल ले जाना पड़ा और ICU में एडमिट करना पड़ा। अब अय्यर ने इंस्टाग्राम पर अपनी रिकवरी की झलक दिखाई और बताया कि वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने सोमवार, 10 नवंबर को अपने फैंस के लिए एक बड़ी हेल्थ अपडेट शेयर की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर काफी चिंता बढ़ गई थी।
तीसरे वनडे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फील्डिंग करते हुए अय्यर को एक बेहद खतरनाक चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और हालत बिगड़ने की आशंका के चलते ICU में शिफ्ट किया गया। साथ ही बाद में रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि चोट दिखने से कहीं ज्यादा गंभीर थी। अय्यर की स्प्लीन में गहरा कट लगा था और इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी। अगर वक्त पर ट्रीटमेंट नहीं मिलता, तो मामला और गंभीर हो सकता था।