Advertisement
Advertisement
Advertisement

BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किये जानें पर बोले अय्यर, कहा- रणजी ट्रॉफी और IPL जीतना...

श्रेयस अय्यर ने आखिरकार उन मुद्दों पर चुप्पी तोड़ी है जिनके कारण उन्हें BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया था।

Advertisement
BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किये जानें पर बोले अय्यर, कहा- रणजी ट्रॉफी और IPL जीतन
BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किये जानें पर बोले अय्यर, कहा- रणजी ट्रॉफी और IPL जीतन (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 07, 2024 • 10:51 PM

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से अपनी जगह खोनी पड़ी थी। इसके बाद उनके रवैये और रणजी न खेलने की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए चैंपियन बनाया और BCCI को करारा जवाब दिया। अय्यर ने कहा है कि वह अपने शरीर पर काम करना चाहते थे लेकिन कम्युनिकेशन की कमी के कारण उन्हें भारतीय टीम के साथ-साथ सेंट्रल सेंट्रल में भी अपनी जगह गंवानी पड़ी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 07, 2024 • 10:51 PM

अय्यर ने कहा कि, "मेरे लिए वर्ल्ड कप जबरदस्त था। मैं उसके बाद एक ब्रेक लेना चाहता था, अपने शरीर पर काम करना चाहता था और कुछ एरियाज में अपनी ताकत बनाना चाहता था- कम्युनिकेशन की कमी के कारण, कुछ फैसले ऐसे थे जो मेरे पक्ष में नहीं गए। दिन के अंत में बल्ला हमेशा मेरे हाथ में रहेगा और प्रदर्शन करना और ट्रॉफियां जीतना मुझ पर निर्भर है। मैं जानता था कि एक बार जब मैं रणजी ट्रॉफी और आईपीएल जीत जाऊंगा, तो यह अतीत में जो कुछ भी हुआ उसका उपयुक्त जवाब होगा। शुक्र है, सब कुछ सही जगह पर हुआ। भविष्य में जीतने के लिए हमारे पास और भी बहुत सी ट्रॉफियां हैं।"

Trending

आपको बता दे वनडे वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना गया। उन्होंने जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैच खेले लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। बाद में उसी महीने में, उन्होंने 2018-19 सीज़न के बाद रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की। मुंबई ने इस सीजन की रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। 

श्रेयस  को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था। हालाँकि, पहले दो टेस्ट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उस समय की रिपोर्टों में कहा गया था कि बल्लेबाज को पीठ में ऐंठन है लेकिन चयन के लिए मंजूरी दे दी गई थी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा न होने पर राज्य टीम के लिए खेलना अनिवार्य कर दिया। 

Also Read: Live Score

ऐसे में अय्यर के मुंबई के लिए खेलने की उम्मीद थी। हालाँकि, वह पीठ की समस्या के कारण रणजी ट्रॉफी के मैचों में नहीं खेल पाए, भले ही उन्हें बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ द्वारा फिट घोषित करते हुए चयन के लिए मंजूरी दे दी गई थी। बीसीसीआई को उनका निर्णय को पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट  नहीं देने का फैसला किया। बाद में, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर करने का फैसला पूरी तरह से चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने किया था।

Advertisement

Advertisement