सेमीफाइनल में 1 रन पर आउट हुए श्रेयस अय्यर लेकिन बॉलर की आक्रमक सेलिब्रेशन देख हंसी छूट गई कप्तान की (Image Source: X)
मुंबई टी20 लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन बॉलर के जोश भरे जश्न पर उनका रिएक्शन देखने लायक था। वानखेड़े की भीड़ के सामने अय्यर मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटे और बॉलर का जोश भरा सेलिब्रेशन चर्चा में आ गया।
मुंबई टी20 लीग 2025 के सेमीफाइनल में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब सोबो मुंबई फाल्कन्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को बांद्रा ब्लास्टर्स के बॉलर सागर छाबड़िया ने आउट किया। अय्यर ने महज 3 गेंदों पर 1 रन बनाया और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच दे बैठे।
छाबड़िया ने जैसे ही विकेट लिया, वो आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने लगे। कप्तान अकाश आनंद भी इस सेलिब्रेशन में उनके साथ हंसते नजर आए। वहीं अय्यर ने बिना किसी झल्लाहट के मुस्कुराते हुए मैदान छोड़ा, जो फैंस को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।