आईपीएल 2022 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राईडर्स के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में केकेआर के गेंदबाज़ों के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अपनी अदाओं से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पंजाब के बल्लेबाज़ शाहरुख खान जैसे ही आउट हुए, वैसे ही अय्यर ने फैंस को शाहरुख खान की याद दिला दी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें देखा जा सकता है कि पंजाब के बल्लेबाज़ शाहरुख खान जैसे ही टिम साउथी की गेंद पर आउट होते हैं, वैसे ही अय्यर ने केकेआर के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज़ करके विकेट को सेलिब्रेट किया। इस दृश्य को देखकर ऐसा लगा मानो अय्यर शाहरुख खान के मज़े लेने की कोशिश कर रहे थे।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और फैंस मजे़दार कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो केकेआर के सीनियर गेंदबाज़ उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उमेश को बाकी गेंदबाज़ों का भी साथ मिला जिसकी बदौलत पंजाब की टीम 137 के स्कोर पर ही रुक गई।
— Addicric (@addicric) April 1, 2022