वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय हर भारतवासी सिर्फ यही दुआ कर रहा है कि भारत किसी भी तरह ये वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर देश को तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी तोहफे में दे। इस बड़े मुकाबले में एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली लाइमलाइट में होंगे लेकिन भारत के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि श्रेयस अय्यर इस टीम के लिए सेमीफाइनल में गेमचेंजर थे और आगे भी होंगे।
इसके साथ ही गंभीर ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में श्रेयस की पारी की उतनी सराहना नहीं की गई, जितनी अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की हुई। अय्यर ने सेमीफाइनल में मात्र 70 गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से चार चौके और आठ छक्के लगाते हुए 105 रन की पारी खेली। ये अय्यर की ही पारी थी जिसने भारत को 400 के करीब पहुंचाने का काम किया। ऐसे में गंभीर इस बात से काफी नाखुश दिखे कि अय्यर को उतना क्रेडिट नहीं दिया गया जितना वो डिजर्व करते थे।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, “मैंने इसे ऑन-एयर भी कहा था और मैं इसे फिर से दोहराना चाहता हूं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वो गेमचेंजर थे।मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर उनके ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं, इसलिए उन्हें उतनी तारीफ नहीं मिली। वे अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। आप रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़े मैचों में प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं क्योंकि उनके पास अनुभव है। कोहली अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, रोहित ने 3 वर्ल्ड कप खेले हैं। जबकि श्रेयस अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।"
"Shreyas Iyer Should Be Praised More"
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 18, 2023
- Gautam Gambhir #WorldcupFinal #WorldCup2023 #AUSvIND #Australia #ShreyasIyer pic.twitter.com/B9EZdRItLq