Shreyas Iyer fourth youngest captain of IPL ()
23 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। गौतम गंभीर की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान बने युवा श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला के मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। अय्यर आईपीएल के इतिहास में कप्तानी संभालने वाले चौथे सबसे यंग क्रिकेटर बन गए हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
आईपीएल में कप्तानी का डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर की उम्र 23 साल 142 दिन है। इसके साथ ही वह किसी टीम की कप्तानी संभालने वाले चौथे सबसे यंग कप्तान बन गए हैं। इस सूची में श्रेयस से पहले विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और सुरैश रैना के नाम शामिल हैं।