श्रेयस अय्यर ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, IPL के इतिहास के चौथे सबसे यंग कप्तान बने
23 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। गौतम गंभीर की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान बने युवा श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला के मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। अय्यर आईपीएल के इतिहास में कप्तानी संभालने वाले
23 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। गौतम गंभीर की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान बने युवा श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला के मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। अय्यर आईपीएल के इतिहास में कप्तानी संभालने वाले चौथे सबसे यंग क्रिकेटर बन गए हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
Trending
आईपीएल में कप्तानी का डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर की उम्र 23 साल 142 दिन है। इसके साथ ही वह किसी टीम की कप्तानी संभालने वाले चौथे सबसे यंग कप्तान बन गए हैं। इस सूची में श्रेयस से पहले विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और सुरैश रैना के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि गंभीर ने टीम के खराब प्रदर्शन के कारण बुधवार (25 अप्रैल) को कप्तान पद छोड़ दिया और इसके बाद श्रेयस को दिल्ली की कमान सौंपी गई है।
Youngest captains in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 27, 2018
22y 187d - Virat Kohli in 2011
22y 344d - Steve Smith in 2012
23y 112d - Suresh Raina in 2010
23y 142d - Shreyas Iyer in 2018*
24y 291d - Dinesh Karthik in 2010#DDvKKR