Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: जब बॉल बॉय श्रेयस अय्यर से रविचंद्रन अश्विन ने ली थी मदद , 'ये हवा कौन से दिशा से आता है, बता दो'

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। अय्यर डेब्यू टेस्ट में पहली पारी में शतक (105) औऱ दूसरी पारी में अर्धशतक (65) जड़ने वाले भारत...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 30, 2021 • 13:54 PM
Shreyas Iyer Reveals that R Ashwin had approached him at Wankhede then seeking his advice on the win
Shreyas Iyer Reveals that R Ashwin had approached him at Wankhede then seeking his advice on the win (Image Source: BCCI)
Advertisement

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। अय्यर डेब्यू टेस्ट में पहली पारी में शतक (105) औऱ दूसरी पारी में अर्धशतक (65) जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले अय्यर सातवें खिलाड़ी भी बने। 

कानपुर टेस्ट के बाद बीसीसीआई टीवी के लिए अश्विन से बातचीत करते हुए अय्यर ने आईपीएल का 12 साल पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि अश्विन ने वानखेड़े में उनसे संपर्क किया था और फिर उनकी सलाह ली थी।

Trending


अय्यर ने उस घटना को याद करते हुए कहा, "आईपीएल के दूसरे सीजन में, मैं बॉल बॉय था और अश्विन मेरे पास आए और कहा, अरे एक मिनट इधर आना, ये हवा कौन से दिशा से आता है, जरा बता दो। मैंने उस समय वानखेड़े में बहुत सारे मैच खेले थे। मैंने उनसे कहा, "इधर से आती है, इस दिशा में समुद्र है, तो हवा उसी दिशा से आएगी।"

अश्विन ने टेस्ट डेब्यू पर शतक और अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बनने के लिए अय्यर को बधाई देते हुए कहा, "आपको (अय्यर) टेस्ट डेब्यू पर शतक और अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बनने के लिए बधाई।"

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इस उपलब्धि के बावजूद अय्यर का दूसरे टेस्ट में खेलना निश्चित नहीं हैं, क्योंकि कप्तान विराट कोहली मुंबई टेस्ट में वापसी करेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement