भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। अय्यर डेब्यू टेस्ट में पहली पारी में शतक (105) औऱ दूसरी पारी में अर्धशतक (65) जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले अय्यर सातवें खिलाड़ी भी बने।
कानपुर टेस्ट के बाद बीसीसीआई टीवी के लिए अश्विन से बातचीत करते हुए अय्यर ने आईपीएल का 12 साल पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि अश्विन ने वानखेड़े में उनसे संपर्क किया था और फिर उनकी सलाह ली थी।
अय्यर ने उस घटना को याद करते हुए कहा, "आईपीएल के दूसरे सीजन में, मैं बॉल बॉय था और अश्विन मेरे पास आए और कहा, अरे एक मिनट इधर आना, ये हवा कौन से दिशा से आता है, जरा बता दो। मैंने उस समय वानखेड़े में बहुत सारे मैच खेले थे। मैंने उनसे कहा, "इधर से आती है, इस दिशा में समुद्र है, तो हवा उसी दिशा से आएगी।"
Drawing inspiration
— BCCI (@BCCI) November 30, 2021
Achieving milestones
Revealing some cricketing stories @ShreyasIyer15 turns anchor as he interviews milestone man @ashwinravi99 post the first #INDvNZ Test. - By @28anand
Full interview #TeamIndia @Paytm https://t.co/CLEn3lNzLF pic.twitter.com/SaLv1Jhfeb