Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 खिलाड़ी जो नंबर-4 पर हो सकते थे ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प

ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे। ऋषभ पंत की जगह अगर रोहित शर्मा इन 4 में से किसी एक खिलाड़ी पर भरोसा जताते तो वो ज्यादा बेहतर होता।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 14, 2022 • 13:09 PM
Cricket Image for Shreyas Iyer Sanju Samson And Ishan Kishan Better Option Than Rishabh Pant
Cricket Image for Shreyas Iyer Sanju Samson And Ishan Kishan Better Option Than Rishabh Pant (Rishabh Pant (image source: Twitter))
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। ऋषभ पंत ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 126.22 के स्ट्राइक-रेट और 23.95 की औसत से महज 934 रन बनाए हैं। ऐसे में इन 3 में से कोई खिलाड़ी उनसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता था।

संजू सैमसन: दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस साल 6 टी-20 मैच खेले जिसमें 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए। संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन्स में टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते थे।

Trending


श्रेयस अय्यर: नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर टीम को ऋषभ पंत के मुकाबले ज्यादा स्थिरता दे सकते थे। श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 46 टी-20 मैचों में 33.19 की औसत और 136.65     के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 1029 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको ना चुनकर रोहित शर्मा से हो गई बड़ी भूल, हार सकते हैं टी-20 वर्ल्ड कप

ईशान किशन: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर अगर रोहित शर्मा और चयनकर्ता भरोसा जताते तो फिर वो ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे। ईशान किशन ओपनिंग के साथ ही मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं। ईशान किशन का टी-20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 131.16 का और औसत 30.17 की है।    


Cricket Scorecard

Advertisement