भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पेट की गंभीर चोट के बाद ठीक होने में लंबा समय लगने वाला है और उनके साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज के साथ-साथ आईपीएल 2026 के कुछ मैच मिस करने की भी उम्मीद है। डॉक्टरों ने अय्यर को धीरे-धीरे और ध्यान से मॉनिटर किए जाने वाले रिहैबिलिटेशन प्लान की सलाह दी है। ये अपडेट ऐसे समय में आया है जब भारतीय उप-कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर के रिहैबिलिटेशन प्लान के अनुसार, दो महीने बाद उनका एक और USG स्कैन होगा। नतीजों के आधार पर, वो बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) में पूरा रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। टाइमलाइन को देखते हुए, ये साफ़ है कि अय्यर कम से कम दो से तीन महीने तक बाहर रहेंगे, जिससे वो साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे।
29 साल के इस खिलाड़ी के लिए प्राथमिकता पूरी तरह से सुरक्षित रिकवरी है, ताकि ये पक्का हो सके कि वो चोट के बढ़ने के किसी भी जोखिम के बिना मैदान पर लौट सकें। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है कि अय्यर की रिकवरी थोड़ा और टाइम ले सकती है जिसके चलते वो पंजाब किंग्स के लिए शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
Shreyas Iyer is set to remain out of action for a minimum of three months due to his ongoing recovery! pic.twitter.com/kSW51wIq0R
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 22, 2025