4 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 10 की शुरूआत से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चिकनपॉक्स होने के कारण इस टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे पहले टीम के दो बड़े बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और जेपी ड्यूमिनी भी आईपीएल 2017 से बाहर हो चुके हैं। इसके चलते दिल्ली डेयरडेविल्स का टॉप ऑर्डर कमजोर पड़ गया है।
अय्यर आईपीएल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए थे। इस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 439 रन बनाए थे, जबकि पूरी दिल्ली की टीम उस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी थी। हालांकि नौंवे सीजन में वह अपना यह प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे और 6 मैचों में मात्र 30 रन ही बना सके।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप