श्रेयस अय्यर का तूफान, स्टोइनिस की धमाकेदार फिनिशिंग से पंजाब ने जड़ा 245 का पहाड़ (Image Source: X)
आईपीएल 2025 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी और अंतिम ओवरों में मार्कस स्टोइनिस की धुआंधार बल्लेबाज़ी के दम पर पंजाब ने 20 ओवरों में 245/6 का स्कोर खड़ा किया।
पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने। दोनों ने शुरुआती ओवरों से ही बाउंड्री की बारिश की। प्रियांश ने 13 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन ने 23 गेंदों में 42 रन की धमाकेदार पारी खेली।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने नेहाल वढेरा (27) के साथ मिलकर मिडिल ओवर्स में पारी को तेजी दी।