श्रेयस अय्यर का तूफान, स्टोइनिस की धमाकेदार फिनिशिंग से पंजाब ने जड़ा 245 का पहाड़
आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर (82) और मार्कस स्टोइनिस (34*) की दमदार पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आईपीएल 2025 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी और अंतिम ओवरों में मार्कस स्टोइनिस की धुआंधार बल्लेबाज़ी के दम पर पंजाब ने 20 ओवरों में 245/6 का स्कोर खड़ा किया।
पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने। दोनों ने शुरुआती ओवरों से ही बाउंड्री की बारिश की। प्रियांश ने 13 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन ने 23 गेंदों में 42 रन की धमाकेदार पारी खेली।
Also Read
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने नेहाल वढेरा (27) के साथ मिलकर मिडिल ओवर्स में पारी को तेजी दी।
हालांकि मिडल ऑर्डर में शशांक सिंह और ग्लेन मैक्सवेल जल्दी आउट हो गए, लेकिन अंतिम ओवरों में मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 245 तक पहुंचा दिया।
हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 42 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, डेब्यू कर रहे ईशान मलिंगा को भी 2 विकेट मिले। दूसरी ओर अनुभवी मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर में 75 रन लुटाए।
अब हैदराबाद के सामने 246 रनों का विशाल लक्ष्य है। देखना होगा कि उनकी बल्लेबाज़ी इस स्कोर के सामने कैसी चुनौती पेश करती है।
टीमें इस मैच के लिए
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI:
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यान्सेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स के इंपैक्ट सब प्लेयर: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे और विशाक विजयकुमार और हरप्रीत बरार।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद के इंपैक्ट सब प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर और जयदेव उनादकट