Shreyas Iyer Superman Effort: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेले गए मैच में 4 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि चेन्नई की टीम आखिरी पायदान पर है।
पंजाब की इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले से 41 गेंदों में 72 रनों की पारी तो खेली ही लेकिन इससे पहले फील्डिंग में भी वो कमाल करते हुए नजर आए। सीएसके की पारी के 16वें ओवर में उन्होंने बाउंड्री पर ऐसी शानदार फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।सैम करन ने सूर्यांश शेडगे की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर एक शॉट लगाया और ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के पार छक्के के लिए चली जाएगी लेकिन बाउंड्री के पास खड़े श्रेयस अय्यर ने हवा में छलांग लगाकर इस गेंद को छक्के के लिए जाने से रोक दिया।
हालांकि, ये कैच भी हो सकता था लेकिन अय्यर को पता था कि वो बाउंड्री के पार जाने वाले हैं और तभी उन्होंने अपना संतुलन बनाए रखा और गेंद को कैच करने के बाद उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया। इस तरह उन्होंने इस छक्के को दो रनों में तब्दील कर दिया। उनकी इस शानदार फील्डिंग का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 30, 2025