कौन है शुभम खजुरिया? बुची बाबू टूर्नामेंट में लगा दिया पहला दोहरा शतक (Image Source: Google)
बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले में जम्मू कश्मीर की टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में सिर्फ 278 रनों पर सिमट गई और उसके बाद जम्मू-कश्मीर की टीम ने ताज़ा समाचार लिखे जाने तक 6 विकेट खोकर 478 रन बना लिए हैं जिसक मतलब है कि उनकी बढ़त 200 के पार पहुंच गई है जबकि अभी भी उनके चार विकेट शेष हैं।
जम्मू-कश्मीर को इस मज़बूत स्थिति में पहुंचाने में ओपनर शुभम खजुरिया ने अहम भूमिका निभाई। इस बल्लेबाज ने धमाल मचाते हुए टूर्नामेंट का पहला दोहरा शतक भी जड़ दिया। शुभम ने छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई करते हुए 368 गेंदों में 202 रनों की मैराथन पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 8 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए।
कौन हैं शुभम खजुरिया?