Advertisement
Advertisement
Advertisement

कौन है शुभम खजुरिया? बुची बाबू टूर्नामेंट में लगा दिया पहला दोहरा शतक

जम्मू कश्मीर के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे शुभम खजुरिया ने डबल सेंचुरी लगाकर सारी लाइमलाइट लूट ली। आउट होने से पहले शुभम ने 202 रनों की मैराथन पारी खेली।

Advertisement
कौन है शुभम खजुरिया? बुची बाबू टूर्नामेंट में लगा दिया पहला दोहरा शतक
कौन है शुभम खजुरिया? बुची बाबू टूर्नामेंट में लगा दिया पहला दोहरा शतक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 17, 2024 • 12:04 PM

बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले में जम्मू कश्मीर की टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में सिर्फ 278 रनों पर सिमट गई और उसके बाद जम्मू-कश्मीर की टीम ने ताज़ा समाचार लिखे जाने तक 6 विकेट खोकर 478 रन बना लिए हैं जिसक मतलब है कि उनकी बढ़त 200 के पार पहुंच गई है जबकि अभी भी उनके चार विकेट शेष हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 17, 2024 • 12:04 PM

जम्मू-कश्मीर को इस मज़बूत स्थिति में पहुंचाने में ओपनर शुभम खजुरिया ने अहम भूमिका निभाई। इस बल्लेबाज ने धमाल मचाते हुए टूर्नामेंट का पहला दोहरा शतक भी जड़ दिया। शुभम ने छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई करते हुए 368 गेंदों में 202 रनों की मैराथन पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 8 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए।

Trending

कौन हैं शुभम खजुरिया?

28 साल के शुभम का जन्म 13 सितंबर, 1995 के दिन जम्मू में हुआ था और वो शुरू से ही जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए शुभम 60 से भी ज्यादा फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक निकले हैं लेकिन उनके औसत से शायद वो खुश नहीं होंगे क्योंकि उनका औसत 30 के आसपास का रहा है और शायद यही कारण है कि उनके नाम के बारे में इतना चर्चा भी नहीं होती है लेकिन बुची बाबू टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।  

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इस मैच की बात करें तो शुभम के अलावा साहिल लोत्रा ने भी शतक (107) लगाया। जबकि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद ने 70 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। जम्मू-कश्मीर की टीम के लिए पारस डोगरा ने भी 73 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया और अपनी टीम को मैच में आगे ला खड़ा किया। अब इस मैच में जम्मू-कश्मीर के पास 200 से ज्यादा की बढ़त है और उनके गेंदबाजों के पास विपक्षी टीम को ऑलआउट करने के लिए पर्याप्त रन भी हैं। ऐसे में अगर जम्मू-कश्मीर की टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए ना आना पड़े तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement