VIDEO शुभमन गिल के बर्थडे पर साथी खिलाड़ियों ने मिलकर मनाया जश्न, किसी ने केक लगाया तो किसी ने की मस (Twitter)
9 सितंबर। शुभमन गिल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वह अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं। अब जबकि इंडिया-ए टीम के सदस्य शुभमन सोमवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां अनाधिकारिक टेस्ट खेलेंगे, तो उनका ध्यान अच्छे प्रदर्शन के जरिए चयनकर्ताओं को आकर्षित करना होगा।
गिल इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम को दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले हैं। दूसरे मैच में बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कप्तान होंगे।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल ने 8 सितंबर को अपना बर्थडे मनाया। शुभमन गिल ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ केक काटा।