शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों में अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं और अब उन्होंने दुनिया को ये बता दिया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर राज करने के लिए तैयार हैं। वनडे और टेस्ट फॉर्मैट में गिल ये साबित कर चुके हैं कि वो क्या कर सकते हैं लेकिन अब जिस फॉर्मैट में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे उन्होंने उस फॉर्मैट में भी शतक लगाकर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।
जी हां, हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में शुभमन ने धमाकेदार शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। अब ऐसा लग रहा है कि वो टी-20 फॉर्मैट में भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। इस समय धमाके पर धमाका कर रहे शुभमन टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं और हर कोई उनके अलावा किसी और टॉपिक पर बात ही नहीं कर रहा है।
हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शुभमन गिल के साथ एक्टर जस्सी गिल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शुभमन अपनी इंग्लिश को लेकर बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वो कई बार ये तक सोचते थे कि वो परफॉर्म ही ना करें ताकि उन्हें आखिर में इंग्लिश में इंटरव्यू ना देना पड़े।