Advertisement

VIDEO : शुभमन का भी इंग्लिश में हाथ था तंग, गिल ने जस्सी गिल को बताई दिल की बात

इस समय शुभमन गिल क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। शुभमन ने बीते कुछ महीनों में तीनों फॉर्मैट्स में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाकर क्रिकेट जगत में अपने आगमन की सूचना दे दी है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : शुभमन का भी इंग्लिश में हाथ था तंग, गिल ने जस्सी गिल को बताई दिल की बात
Cricket Image for VIDEO : शुभमन का भी इंग्लिश में हाथ था तंग, गिल ने जस्सी गिल को बताई दिल की बात (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 04, 2023 • 12:31 PM

शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों में अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं और अब उन्होंने दुनिया को ये बता दिया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर राज करने के लिए तैयार हैं। वनडे और टेस्ट फॉर्मैट में गिल ये साबित कर चुके हैं कि वो क्या कर सकते हैं लेकिन अब जिस फॉर्मैट में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे उन्होंने उस फॉर्मैट में भी शतक लगाकर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 04, 2023 • 12:31 PM

जी हां, हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में शुभमन ने धमाकेदार शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। अब ऐसा लग रहा है कि वो टी-20 फॉर्मैट में भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। इस समय धमाके पर धमाका कर रहे शुभमन टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं और हर कोई उनके अलावा किसी और टॉपिक पर बात ही नहीं कर रहा है।

Trending

हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शुभमन गिल के साथ एक्टर जस्सी गिल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शुभमन अपनी इंग्लिश को लेकर बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वो कई बार ये तक सोचते थे कि वो परफॉर्म ही ना करें ताकि उन्हें आखिर में इंग्लिश में इंटरव्यू ना देना पड़े।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

शुभमन कहते हैं, 'जब आप बाहर जाने लगते हैं अलग-अलग लोगों से इंटरैक्ट करते हैं तो आपकी इंग्लिश सुधर जाती है। मेरी इंग्लिश अंडर-19 में ठीक-ठीक थी और शुरू-शुरू में तो जब इंटरव्यू की बारी आती थी तो ऐसा होता था कि परफॉर्म ना ही करूं। प्रोब्लम ये होती है कि अगर आप अच्छी इंग्लिश भी बोलते हो ना, तो आप अपनी टीम के साथियों के लिए अच्छी नहीं बोलते हो। उन्होंने तो मज़ाक उड़ाना ही है, उनके लिए मैच जीत गए हैं वो जरूरी नहीं है वो तो बस इंटरव्यू में उस एक गलती का इंतज़ार करते हैं और फिर चिढ़ाते ही रहते हैं।'

Advertisement

Advertisement