शुभमन गिल ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
9 अगस्त। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने विंडीज में तहलका मचा रखा है. विंडीज A के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 250 गेंद पर 204 रन बना दिए। ऐसा कर शुभमन गिल ने गौतम
9 अगस्त। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने विंडीज में तहलका मचा रखा है. विंडीज A के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 250 गेंद पर 204 रन बना दिए।
ऐसा कर शुभमन गिल ने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी ठोकने वाले शुभमन गिल भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस समय शुभमन गिल की उम्र 19 साल 334 दिन की है।
Trending
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के गौतम गंभीर के नाम थी। गंभीर ने साल 2002 में सिडेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था। उस समय गंभीर की उम्र 20 साल 124 दिन की थी।
Youngest to score a first-class double century for an Indian representative team:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) August 8, 2019
19 years 334 days - SHUBMAN GILL, Today (India A vs West Indies A)
20 years 124 days - Gautam Gambhir, 2002 (Indian BP's XI vs Zimbabweans)#WIAvINDA