शुभमन गिल के नाम कप्तानी डेब्यू पर दर्ज हुआ बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, दूसरी बार किसी भारतीय कप्तान के सा (Image Source: X/Twitter)
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही गिल की वनडे कप्तानी डेब्यू की शुरूआत हार के साथ ही और उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
गिल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंन तीनों फॉर्मेट के कप्तानी डेब्यू पर हार के साथ शुरूआत की है। उनसे पहले यह अनचाहा कारनामा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने किया था।
गिल ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी की थी और उस मैच में भारत 13 रन से हरा था। वहीं 2025 में जून में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी और भारत को उस मैच में 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था।