Champions Trophy 2025: शुभमन गिल ने शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड, शिखर धवन-विराट कोहली को छोड़ा पीछे (Image Source: Google)
India vs Bangladesh: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए गिल ने 129 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के जड़े। शुभमन के वनडे करियर का यह आठवां शतक है।
तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड
गिल भारत के लिए सबसे तेज आठ वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 51 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 57 पारियां खेली थी।
Least Innings taken by Indian to Score 8 ODI Centuries
— (@Shebas_10dulkar) February 20, 2025
51 Inngs - Shubman Gill*
57 Inngs - Shikhar Dhawan
68 Inngs - Virat Kohli#ChampionsTrophy