इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित ने आउट होने से पहले 103 रन बनाए जबकि शुभमन ने अपने करियर का 11वां शतक लगाया।
ऐसा लग रहा था कि शुभमन इस शतक को एक बड़े शतक में तब्दील करेंगे लेकिन एक बार फिर से जेम्स एंडरसन ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। शुभमन 110 के स्कोर पर एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, बोल्ड होने से पहले उन्होंने एंडरसन की जमकर पिटाई की। इस दौरान उन्होंने एक सीधा छक्का भी मारा जिसको देखकर इंग्लिश फैंस बौखला गए।
इसके बाद दूसरे दिन लंच के बाद पहले ही ओवर में शुभमन ने एंडरसन को आड़े हाथों लेते हुए दो चौके जड़ दिए। हालांकि, इसके बाद एंडरसन ने अपने अगले ही ओवर में शुभमन के होश उड़ाते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह एंडरसन ने अपनी पिटाई का बदला भी ले लिया। शुभमन ने एंडरसन को जो छक्का मारा उसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
SHOT OF THE MATCH.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024
- Shubman Gill smashed Anderson over the head for a six. pic.twitter.com/73BgI4QbyZ