Shubman Gill ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारतीय टेस्ट इतिहास के दूसरे कप्तान (Image Source: Twitter)
India vs West Indies 2nd Test: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक लगाया और बतौर कप्तान पांचवां शतक।
ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
शुभमन गिल बतौर कप्तान भारत में अपनी पहली दो टेस्ट पारी 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। अहमदाबाद में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की इकलौती पारी में गिल ने 50 रन की पारी खेली थी। उनसे पहले विजय हजारे ने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ और सुनील गावस्कर ने 1978 में यह कारनामा किया था।