Shubman Gill Injury Update: कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब कप्तान शुभमन गिल अचानक गर्दन में तेज दर्द के चलते मैदान छोड़कर बाहर चले गए। तीन गेंद खेलने के बाद उन्हें असहजता महसूस हुई और कुछ ही देर में गिल रिटायर हर्ट हो गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पहले इसे ‘नेक स्पैज़म’ बताया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में गंभीरता बढ़ी और स्टार बैटर को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार(15 नवंबर) को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पर एक बड़ा संकट टूट पड़ा। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में तेज़ दर्द की वजह से बल्लेबाज़ी के दौरान ही असहज हो गए और कुछ गेंदों बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने महज़ तीन गेंदें खेलीं और चार रन बनाकर बल्लेबाज़ी छोड़नी पड़ी।
इस दौरान गिल अपनी गर्दन पकड़कर दर्द में दिखे, जिसके बाद टीम के फिज़ियो तुरंत मैदान में पहुंचे। हालांकि बीसीसीआई ने शुरुआती अपडेट में बताया था कि शुभमन गिल को ‘नेक स्पैज़म’ है और मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। लेकिन हालात उम्मीद से ज्यादा गंभीर निकले।