Advertisement

दूसरे टेस्ट में क्राइस्टचर्च के मैदान पर दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी को मिलेगा भारतीय XI में मौका !

28 फरवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर 29 फरवरी को खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में 1- 0 से पीछे हैं। ऐसे में यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए सीरीज बचाने वाला

Advertisement
दूसरे टेस्ट में क्राइस्टचर्च के मैदान पर दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी को मिलेगा भारतीय XI में मौका !
दूसरे टेस्ट में क्राइस्टचर्च के मैदान पर दोहरा शतक जमाने वाले खिलाड़ी को मिलेगा भारतीय XI में मौका ! (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 28, 2020 • 01:55 PM

28 फरवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर 29 फरवरी को खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में 1- 0 से पीछे हैं। ऐसे में यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए सीरीज बचाने वाला होगा। भारतीय टीम को पहले टेस्ट में 10 विकेटों से बुरी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी गलतियों को सुधारकर मैदान पर उतरना चाहेगी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 28, 2020 • 01:55 PM

वहीं पृथ्वी शॉ को लेकर अब संशय बना हुआ है। पृथ्वी शॉ अभ्यास सत्र के दौरान प्रैक्टिस करते हुए नजर नहीं आए है।रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पांव में सूजन हैं जिसके कारण वो अभ्यास में हिस्सा नहीं ले पाए थे। यदि पृथ्वी शॉ फिट नहीं रहे तो यकिनन बतौर ओपनर की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो शुभमन गिल ने अभ्यास सत्र में जमकर बल्लेबाजी की है। 

Trending

क्राइस्टचर्च में जमाया है शुभमन गिल ने दोहरा शतक 
क्राइस्टचर्च के मैदान पर युवा शुभमन गिल ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले गए अनऑफिशियली टेस्ट में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। 30 जनवरी 2020 को क्राइस्टचर्च मैदान पर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ नाबाद 204 रनों की मैराथन पारी खेली थी।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल के अनुभव का इस्तमाल करने के लिए दूसरे टेस्ट में मौका दे सकते हैं। क्राइस्टचर्च में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। ऐसे में शुभमल गिल के पास अनऑफिशियली टेस्ट में दोहरा शतक जमाने का अनुभव है। ऐसे में शुभमन गिल के प्लेइंग इलेवन में खेलने की दावेदारी बढ़ गई है।

Advertisement

Advertisement