न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी की कमज़ोरी फिर से सामने आ गई है। टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुछ बल्लेबाजों का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है लेकिन इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वो बल्लेबाज भी नहीं चले। जी हां, हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की, जिन्होंने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में वो बड़ी गलती कर बैठे और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय पारी के चौथे ओवर में स्पिनर एजाज पटेल ने ऑफ स्टंप पर एक आर्म बॉल फेंकी और गिल ने इस सीधी गेंद को छोड़कर गलती कर दी। दुर्भाग्य से, वो अपना ऑफ स्टंप कवर नहीं कर पाए और गेंद ऑफ स्टंप से जा टकराई। गिल को बोल्ड होता देख मुंबई स्टेडियम में मौजूद पूरी भीड़ खामोश हो गई और भारतीय ड्रेसिंग रूम भी खामोश हो गया। गिल के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, 147 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर तो सस्ते में सिमट गया लेकिन मिडल ऑर्डर में ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाले रखा और आउट होने से पहले अर्द्धशतक लगाया लेकिन अभी भी भारतीय टीम जीत से 40 रन दूर है और उनके हाथ में सिर्फ 3 विकेट हैं।
— viratgoback (@viratgoback) November 3, 2024