भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर रनों का अंबार लगाते हुए भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में मदद की लेकिन ऐसा कैसे हुए उन्होंने इसके बारे में अब बताया। गिल ने खुलासा किया कि इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले उन्होंने तीन दिग्गजों को कॉल करके उनसे सलाह ली थी और वो सलाह उनके उस दौरे पर काफी काम आई।
इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल को अपनी बल्लेबाज़ी में एक छोटी लेकिन अहम कमी का एहसास हुआ। उनकी तकनीक में वजन धीरे-धीरे आगे की ओर शिफ्ट होता था, जिससे बल्ले और पैड के बीच गैप बन जाता था। यही गलती उन्हें लगातार परेशान कर रही थी और वो बार-बार आउट हो रहे थे। हालांकि, गिल ने इस कमजोरी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था।
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, गिल इस बदलाव को लेकर थोड़े डर और अनिश्चितता में थे। उन्हें नहीं पता था कि ये फैसला उन्हें सफलता दिलाएगा या नाकामी का कारण बनेगा। इस महत्वपूर्ण समय में गिल ने तीन महान खिलाड़ियों से सलाह ली जिसमें सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, और केन विलियमसन का नाम शामिल था। इन तीनों की सलाह ने गिल की बल्लेबाज़ी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।