शुभमन गिल की गिनती इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाजों में होती है। इस बीच शुभमन गिल को महान सचिन तेंदुलकर और वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया। शुभमन गिल इस सवाल को बिना गोल-मोल किए सीधा जवाब भी दिया है।
शुभमन गिल से सवाल पूछा गया कि आप सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली में से किसके साथ बैटिंग करना पसंद करेंगे? शुभमन गिल ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को चुना जिनके साथ वह अब बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। सचिन तेंदुलकर अपने समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर भी हैं।
Q- WHO WOULD YOU LIKE TO BAT WITH SACHIN TENDULKAR OR VIRAT KOHALI?
— Akash (@im_akash196) April 22, 2021
Shubman Gill - Sachin Tendulkar pic.twitter.com/buahhxCEWd
मालूम हो कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर ओपनर किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले गिल ने गाबा के मैदान पर निर्णायक मुकाबले में 91 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा था।