Ranji Trophy : शुभमन गिल ने दी भारतीय फैंस को खुशखबरी, फॉर्म में वापसी करते हुए ठोका पंजाब के लिए शतक
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए।

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 मैच में पंजाब का नेतृत्व कर रहे हैं। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में गिल फ्लॉप रहे थे लेकिन दूसरी पारी मे उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है। उनके शतक के चलते ही पंजाब की टीम इस मैच में जिंदा है।
पंजाब की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई थी जबकि कर्नाटक ने पहली पारी में 475 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए 420 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में भी पंजाब की टीम ने विकेट जल्दी गंवा दिए और एक समय तो सिर्फ 84 रन पर उनके छह विकेट गिर चुके थे लेकिन पंजाब के कप्तान ने एक छोर पर अपने शानदार अंदाज में खेलना जारी रखा और पारी के 46वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।
Trending
गिल की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद गिल ने निचले बल्लेबाजों के समर्थन से अपने अर्द्धशतक को शतक में तब्दील किया। ताजा समाचार मिलने तक पंजाब ने 7 विकेट खोकर 190 रन बना लिए थे। फिलहाल पंजाब की टीम मैच में बहुत पीछे है और अगर उन्हें इस मैच में किसी करिश्मे को अंजाम देना है तो गिल को शायद अपने घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल पारी खेलनी होगी।
Shubman Gill! #RanjiTrophy #Punjab pic.twitter.com/veFLnGD5yS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 25, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वैसे इस पारी से गिल का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। उनका आखिरी अर्धशतक नवंबर 2024 में आया था, जिसके बाद गिल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। नतीजतन, रणजी ट्रॉफी में अच्छे रन बनाना निश्चित रूप से पंजाब के बल्लेबाज के लिए एक महत्वपूर्ण अर्धशतक होगा। गिल का फॉर्म में लौटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की तैयारी कर रहा है, उसके बाद सभी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। ऐसे में गिल चाहेंगे कि इस पारी को और बड़ा बनाएं ताकि वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आत्मविश्वास के साथ जाएं।