Shubman Gill Test Record In England: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) की शुरुआत होगी जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यही वज़ह है इस रोमांचक मुकाबले के शुरू होने से पहले आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इंग्लैंड में टीम इंडिया के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है। गौरतलब है कि प्रिंस शुभमन गिल इंग्लिश कंडीशन में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं और यहां उनका रिकॉर्ड भी बेहद खराब है।
जी हां, ऐसा ही है। शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन इंग्लैंड की जमीन पर शुभमन गिल ने भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से भी कम रन बनाए हैं। बता दें कि गिल के नाम इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट की 6 इनिंग में 14.66 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 88 रन दर्ज हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचाने वाला ये यंग बैटर इंग्लैंड में आज तक कोई अर्धशतक तक नहीं लगा सका है और यहां उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ और सिर्फ 28 रन है। यही वज़ह है फैंस शुभमन गिल के ये आंकड़ें देखकर जरूर चिंतित होंगे।
Jasprit Bumrah and Shardul Thakur have scored more test runs in England than the Indian Captain #INDvsENG #ENGvIND #TeamIndia #ShubmanGill #KLRahul #RavindraJadeja #RishabhPant #CricketTwitter pic.twitter.com/D2czhdwVPp
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 18, 2025