5 नवंबर। शुभमन गिल हाल के समय में अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल तो जीत ही रहें हैं बल्कि चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं। आपको बता दें कि शुभमन गिल ने देवधर ट्रॉफी 2019 में इंडिया सी की कप्तानी की थी।
अब शुभमन गिल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 टूर्नामेंट में पंजाब की टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, मयंक मारकंडे, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा और सिद्दार्थ कौल जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 का आगाज 8 नवंबर से होने वाला है जो 1 दिसंबर तक चलेगा। शुभमन गिल के लिए एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस कर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। हाल ही में साउथअफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को मौका मिला था लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाएं थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज में मौका मिला है। देखना होगा कि इस बार शुभमन गिल को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल पाता है या नहीं।