इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की अर्द्धशतकीय पारियों ने भारत को इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के करीब पहुंचा दिया है। हालांकि, दूसरे दिन फैंस को शुभमन गिल के बल्ले से रनों की उम्मीद थी लेकिन इस बार भी फैंस के हाथ निराशा ही लगी।
शुभमन गिल पिछले काफी समय से रनों के लिए जूझते दिखे हैं। फिर चाहे फॉर्मैट कोई भी हो लेकिन उनका बल्ला खामोश ही रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भी वो संघर्ष करते ही दिखे और आखिरकार उनका संघर्ष सिर्फ 23 रनों तक पहुंचते ही थम गया और वो टॉम हार्टले की गेंद पर बेन डकेट को कैच थमा बैठे।
शुभमन गिल का एक और फ्लॉप शो देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़क उठे और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। शुभमन गिल को ट्रोल करना लाज़मी भी है क्योंकि उन्हें विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है और फैंस उन्हें प्रिंस कहकर संबोधित करते हैं लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 से लेकर अभी तक ये प्रिंस दबाव नहीं झेल पा रहा है और कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि उन्हें बाहर करके किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए।