Shubman Gill (Image Source: IANS)
भारतीय टीम ने बुधवार को यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, टीम में दो बदलाव किए गए हैं, केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, खिलाड़ियों को अपनी योजना पर अधिक समय तक टिके रहने की जरूरत है, जहां हमने दिल्ली में दूसरी पारी में गलती दोहराईं उम्मीद करेंगे वह गलती दोबारा नहीं होगी। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। पैट कमिंस और डेविड वार्नर की जगह मिच स्टार्क और कैमरून ग्रीन टीम में शामिल किए गए हैं।