Image for होम, ताईजुल की न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश टी-20 टीम में वापसी ()
क्राइस्टचर्च, 31 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए शनिवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में शुवगता होम और ताईजुल इस्लाम की वापसी हुई है। सीरीज का पहला मैच तीन जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
वन डे टीम का हिस्सा रहे तनबीर हैदर और मेहदी हसन को टी-20 में जगह नहीं मिली है। तनबीर पहली बार वन डे टीम का हिस्सा बने थे, लेकिन यह लेग स्पिनर एक भी विकेट नहीं ले पाया था और दो मैचों में सिर्फ पांच रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खिलाड़ी हो सकता है बाहर
बांग्लादेश की तीन वन डे मैचों की सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उसे सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी। शनिवार को हुई सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से उन्हें आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी।