Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीटर सिडल ने चुनी दुश्मनों की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन, भारत के इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह

सिडनी, 22 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल अपनी टीम का चयन किया है और इसमें उन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके खिलाफ वो टेस्ट क्रिकेट खेले हैं खेले हैं। सिडल ने भारत के दो खिलाड़ियों को इसमें...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 22, 2020 • 11:33 AM
Peter Siddle
Peter Siddle (Twitter)
Advertisement

सिडनी, 22 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल अपनी टीम का चयन किया है और इसमें उन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके खिलाफ वो टेस्ट क्रिकेट खेले हैं खेले हैं। सिडल ने भारत के दो खिलाड़ियों को इसमें चुना है जिसमें से महेंद्र सिंह धोनी का चयन बतौर विकेटकीपर किया गया है।

सिडल ने श्रीलंका से भी दो खिलाड़ियों को चुना है। साउथ अफ्रीका के चार खिलाड़ी और इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी उनकी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

Trending


साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को सलामी जोड़ी का जिम्मा दिया है।

सिडल ने कहा, "स्मिथ और कुक, दो बाएं हाथ के बल्लेबाज.. जाहिर सी बात है महान खिलाड़ी.. शानदार कप्तान। दोनों मुश्किल प्रतिद्वंद्वी।"
सिडल ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, "कुमार संगकारा नंबर-3 पर होंगे। वह टीम में बतौर विकेटकीपर नहीं हैं इसलिए नंबर-3 पर।"

सिडल ने नंबर-4 पर सचिन तेंदुलकर, नंबर-5 पर अब्राहम डी विलियर्स को चुना है। नंबर-6 पर हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस हैं।

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा है। इन दोनों के साथ साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन हैं। श्रीलंका के रंगना हेराथ टीम में एक मात्र स्पिनर हैं। बेन स्टोक्स को सिडल ने टीम में 12वां खिलाड़ी चुना है।

सिडल विरोधी टेस्ट इलेवन : एलेस्टर कुक, ग्रीम स्मिथ, कुमार संगाकारा, सचिन तेंदुलकर, अब्राहम डी विलियर्स, जैक्स कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, रंगना हेराथ, जेम्स एंडरसन।
 


Cricket Scorecard

Advertisement