पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन से पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई और आज यानि 31 मई को उनके पैतृक गांव मूसा (Musa Village) में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके हज़ारों फैंस उनके गांव में मौजूद थे। मूसेवाला की दिन-दहाड़े की गई हत्या से हर कोई स्तब्ध है।
इसी कड़ी में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने भी अपनी श्रद्धांजली और संवेदनाएं प्रकट की हैं। प्रीति ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके सिद्धू के निधन पर दुख प्रकट किया। प्रीति के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी सिद्धू के निधन से हताहत नजर आए और उन्होंने भी इस शानदार सिंगर को अपनी श्रद्धांजलि दी।
वहीं, प्रीति ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सिद्धू मूसेवाला। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति।' सिद्धू की मौत के बाद उनके शव को 31 मई की सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया और अंतिम यात्रा उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाली गई।
R.I.P #SidhuMoosewala My heartfelt condolences to his family, friends & fans. OM Shanti pic.twitter.com/7UvxxF1hfX
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 31, 2022