पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन से पूरी दुनिया स्तब्ध है और आज यानि 31 मई को उनके पैतृक गांव मूसा (Musa Village) में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके हज़ारों फैंस उनके गांव में मौजूद थे लेकिन इस दौरान उनके माता-पिता का जो हाल था वो देखकर करोड़ों का दिल पसीज उठा।
सोशल मीडिया पर सिद्धू के पिता और माता की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि सिद्धू के पिता अपनी पगड़ी उतारकर फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि उन्होंने उनके बेटे को इतना प्यार दिया। इन तस्वीरों को देखकर किसी भी भारतीय की आंखों में आंसू आ जाने लाज़मी हैं और यही कारण है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इमोशनल हो गए।
सहवाग ने सिद्धू की अंतिम यात्रा की दो तस्वीरों को ट्वीट करके अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'माता -पिता का अवर्णनीय दर्द। कोई भी मां और कोई भी पिता अपने बच्चे को कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहते हुए इस तरह के दुःख से ना गुजरे। वाहेगुरु परिवार को ताकत दे।'
The indescribable pain of a parent. May no mother and no father go through such grief of seeing their child leave the world tragically at a young age. May Waheguru give strength to the family . pic.twitter.com/HbZDoAEEb2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 31, 2022