Sikandar Raza Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (ZIM vs SL 2nd T20) बीते शनिवार, 6 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जो कि मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर जीता। गौरतलब है कि इस मुकाबले में सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने कमाल की गेंदबाज़ी की जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड जीतते हुए सिकंदर रज़ा ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में सिकंदर रज़ा ने अपने कोटे के 4 ओवर में श्रीलंका को सिर्फ 11 रन देकर उनके 3 विकेट चटकाए। उन्होंने गज़ब की गेंदबाज़ी की और चरिथ असलंका (23 बॉल पर 18 रन), कामिन्दु मेंडिस (4 बॉल पर 0 रन), और दुष्मंथा चमीरा (2 बॉल पर 0 रन) का विकेट झटका।
जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रज़ा का अहम योगदान रहा जिसके लिए ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि ये सिकंदर रज़ा के टी20I करियर का 17वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है और इसी के साथ अब वो विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी20I में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।