Sikandar Raza Record: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) शुक्रवार 29 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की ODI सीरीज (SL vs ZIM ODI Series) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस सीरीज के दौरान सिकंदर रज़ा के पास अपने देश के लिए ODI फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे करने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि सिकंदर रज़ा जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास में हुए सबसे बड़े खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने अब तक अपने देश के लिए 21 टेस्ट, 151 वनडे और 109 टी20 मैच खेले हैं। ODI क्रिकेट में सिकंदर रज़ा ने 4,325 रन बनाए हैं और 93 विकेट झटके हैं।
यहां से अगर सिकंदर रज़ा श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर होने वाली दो मैचों की ODI सीरीज में 7 विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और जिम्बाब्वे के लिए ODI में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।