Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : सिक्किम ने मिजोरम को 105 रनों से मात दी

जोरहाट (असम), 17 दिसंबर - सिक्किम ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के एक अहम मुकाबले में चौथे दिन मिजोरम को 105 रनों से करारी शिकस्त दी। जोरहाट स्टेडियम में सिक्किम द्वारा दिए गए 342 रनों के लक्ष्य का पीछा

Advertisement
Ranji Trophy 2018-19
Ranji Trophy 2018-19 (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Dec 17, 2018 • 06:54 PM

जोरहाट (असम), 17 दिसंबर - सिक्किम ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के एक अहम मुकाबले में चौथे दिन मिजोरम को 105 रनों से करारी शिकस्त दी। जोरहाट स्टेडियम में सिक्किम द्वारा दिए गए 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिजोरम ने सोमवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर आठ विकेट पर 162 रनों से आगे खेलना शुरू किया। Scorecard

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
December 17, 2018 • 06:54 PM

रविवार को 105 रन बनाकर नाबाद रहने वाले तरुवर कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन 156 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद उनकी टीम 236 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

सिक्किम की ओर से ईश्वर चौधरी ने छह जबकि मिलिंद कुमार ने दो तथा बिपुल शर्मा ने एक विकेट लिया। 

नागालैंड और उत्तराखंड के बीच प्लेट ग्रुप का एक अन्य मैच ड्रॉ रहा। देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में हुए इस मुकाबले में नागालैंड ने सोमवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 182 रनों से आगे खेलना शुरू किया और दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट के नुकसान पर 467 रन बना लिए। 

मेहमान टीम की ओर से अर्बार काजी ने सबसे अधिक नाबाद 157 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड के लिए मयंक शर्मा ने तीन और मालोलन रंगाराजन ने दो विकेट चटकाए। 

इनके अलावा, धनराज शर्मा और सनी राणा को एक-एक विकेट मिला। 

Trending


आईएएनएस

Advertisement

Advertisement