England Cricket Team (Twitter)
मैनचेस्टर, 14 जुलाई| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का समर्थन किया है। इंग्लैंड की टीम को साउथैम्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।
बटलर पहले टेस्ट में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में वह क्रमश : 35 और नौ रन ही बना पाए थे।
डेली मेल ने सिल्वरवुड के हवाले से कहा, " मैच से पहले अभ्यास के दौरान जोस शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वह पहली पारी में भी लय में दिख रहे थे। उन्हें क्रीज पर समय बिताने और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है जिसे वह खुद भी जानते हैं।"