Advertisement

'पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने जैसा है, मैं वहां मानसिक तौर से परेशान हो गया था'

PSL के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल पाकिस्तान में थे। वहां साइमन ने बाबर आजम पर एक तीखा बयान दिया था जिसके बाद बाबर आजम के फैंस साइमन से काफी नाराज हो गए थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 13, 2023 • 15:47 PM
Cricket Image for 'पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने जैसा है, मैं वहां मानसिक तौर से परेशान हो गय
Cricket Image for 'पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने जैसा है, मैं वहां मानसिक तौर से परेशान हो गय (Simon Doull)
Advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज़ साइमन डूल अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं। साइमन अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियां बटोरते है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार साइमन डूल ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया है। इस कीवी पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान पर अपना मत रखते हुए यह कहा कि पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने जैसा है।

जी हां, साइमन डूल ने पाकिस्तान की तुलना किसी जेल से की है। साइमन ने पाकिस्तानी में रहने के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जब वह पाकिस्तान में थे तब उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे वह किसी जेल में कैद हैं। उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। इतना ही नहीं वहां उन्हें कुछ खाने को भी नहीं मिला और मानसिक तनाव हुआ। दरअसल, यह पूरी घटना PSL के दौरान घटी।

Trending


PSL के दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी ने बाबर आजम की बैटिंग पर सवाल किया था। उन्होंने बाबर आजम पर बातचीत करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद बाबर के फैंस उनसे नाराज हो गए। साइनम डूल कहते हैं 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है। मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि बाबर आजम के फैन्स मेरा इंतजार कर रहे थे। मुझे पाकिस्तान में कई दिनों तक बगैर कुछ खाए रहना पड़ा था। मैं दिमागी तौर पर काफी परेशान हो गया था। मगर भगवान का शुक्र है कि मैं किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका' गौरतलब है कि अभी पाकिस्तान के किसी भी पूर्व खिलाड़ी या PCB ने साइमन डूल के बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि हाल ही में साइमन डूल ने विराट कोहली की बल्लेबाज़ी पर भी सवाल उठाए थे। साइमन के अनुसार विराट कोहली अपने निजी रिकॉर्ड के लिए खेल रहे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में विराट कोहली की बैटिंग देखकर साइमन ने कहा, 'विराट कोहली ने काफी तेज शुरुआत की थी, लेकिन 42 से 50 रनों तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 गेंदें खेली। वह अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेल रहे हैं। इस खेल में निजी उपलब्धियों के लिए कोई भी जगह नहीं है।'


Cricket Scorecard

Advertisement