Advertisement

विवियन रिचर्ड्स ने मैदान पर कोहली की आक्रामकता को सही ठहराया

विराट कोहली की मैदानी आक्रामकता की तारीफ करते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने कहा है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 13:44 PM
Vivian Richards
Vivian Richards ()
Advertisement

सिडनी/नई दिल्ली, 03 जनवरी (CRICKETNMORE) । विराट कोहली की मैदानी आक्रामकता की तारीफ करते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने कहा है कि कोहली उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में से है जो विरोधी खिलाड़ियों के साथ वाकयुद्ध से पीछे नहीं हटता। रिचर्ड्स ने कहा ,‘‘ पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इस तरह की छींटाकशी के आगे दबाव में आ जाते थे लेकिन विराट कोहली नये जमाने का क्रिकेटर है जो ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है।

रिचर्ड्स ने कहा ,‘‘ मुझे कोहली पसंद है। लोगों को समझना होगा कि खेल काफी बदल गया है। आप कितने भी अच्छे क्यों ना हो, लोग आपको निशाना बनायेंगे। छींटाकशी होगी ही।’’

Trending


उन्होंने थ्रीएडब्ल्यू रेडियो स्टेशन से कहा ,‘‘ जब तक यह अच्छे तरीके से हो, मुझे नहीं लगता कि उस खिलाड़ी के लिये बहुत ज्यादा हानिकारक है। मेरे हिसाब से तो यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रेरित करता है। कई बार थोड़ी बहुत बहस खेल में काफी मददगार साबित होती है ।’’

बता दें कि कोहली ने बार्डर गावस्कर ट्राफी के पहले तीन टेस्ट में तीन शतक समेत 83.2 की औसत से 499 रन बना लिये हैं। कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ उनकी बहस भी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS