Sri Lanka vs Australia 2nd Test Dream11 Prediction: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला गुरुवार, 06 फरवरी को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 AM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कैप्टन के तौर पर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है कि ट्रेविस हेड अपने देश के लिए 55 टेस्ट की 91 इनिंग में 43.27 की औसत से 3,678 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 14 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि श्रीलंका के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में हेड ने 5 टेस्ट की 7 इनिंग में 64 की औसत से 384 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप स्टीव स्मिथ या उस्मान ख्वाजा को चुनाव कर सकते हो।
SL vs AUS 2nd Test: मैच से जुड़ी जानकारी