SL vs BAN 2nd Test Day 3 Highlights: कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने 211 रनों की बड़ी बढ़त लेते हुए बांग्लादेश को गहरे संकट में डाल दिया। निसानका (158) के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस ने तेज़ 84 रन ठोके और टीम को 458 तक पहुंचाया। गेंदबाज़ी में प्रभात जयसूर्या और धनंजय डी सिल्वा ने कहर मचाते हुए बांग्लादेश को 115/6 पर रोक दिया। बांग्लादेश की दूसरी पारी लड़खड़ाई और टीम अब भी 96 रन पीछे है।
शुक्रवार, 27 जून को कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने दिन की शुरुआत 290/2 के स्कोर से की। पहले दिन के शतकवीर पथुम निसानका ने अपने स्कोर को 158 तक पहुंचाया लेकिन तैजुल इस्लाम ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा भी केवल 7 रन बनाकर LBW आउट हो गए।
इसके बाद कुसल मेंडिस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 84 रनों की तूफानी पारी खेली और तेजी से रन जोड़कर श्रीलंका की बढ़त को मज़बूत किया। उन्होंने कामिंदु मेंडिस (33) के साथ अहम साझेदारी की। तैजुल इस्लाम ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए और बांग्लादेश की ओर से 17वीं बार टेस्ट में पांच विकेट लिए। नयीम हसन ने भी 3 विकेट लिए। श्रीलंका की पहली पारी 116.5 ओवर में 458 रनों पर समाप्त हुई और टीम को 211 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई।